Friday, June 20, 2025
उत्तराखंडदेहरादूनस्पेशल

देहरादून वासियों के लिए बुरी खबर! तो क्या अब नहीं चलेगी मैट्रो

देहरादून वासियों को सालों से मैट्रो का सपना दिखाया जा रहा है. जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही थी लेकिन अब उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन की सबसे अहम परियोजना नियो मेट्रो पर सरकारी मशीनरी के कदम ठिठक गए हैं। दूसरी तरफ कारपोरेशन की जिन योजनाओं पर अधिकारियों ने कदम बढ़ाए भी थे, उन पर कंपनियों ने दिलचस्पी ही नहीं दिखाई। क्योंकि मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से टेंडर आमंत्रित किए जाने के बाद भी किसी ने प्रतिभाग नहीं किया।

दरसल उत्तराखंड के लोगों को पिछले एक दशक से मेट्रो प्रोजेक्ट का सपना दिखाया जा रहा है. पिछले कई सालों से देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर खूब चर्चाएं तो हुई, लेकिन अब तक धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. मेट्रो को लेकर लोगों ने अपने मन में जितने भी सपने बुने, वो आज तक केवल सपने ही रह गए.

बता दें कि कांग्रेस की तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने देहरादून में मेट्रो रेल चलाने की घोषणा की थी. उसके बाद साल 2017 में विधानसभा चुनाव हुए, लेकिन हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस विधानसभा की चुनाव हार गई और बीजेपी की सरकार बन गई. फिर साल 2022 में दोबारा बीजेपी सत्ता में लौटी. इस दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर कुछ ना कुछ चर्चाएं होती रहीं, लेकिन धरातल पर ज्यादा कुछ भी नजर नहीं आया. और अब इस प्रोजेक्ट पर कोई भी कंपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उत्तराखंड में मैट्रो का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *