औली में होगी राज्य स्तरीय स्कीइंग चैंपियनशिप, बर्फबारी के बाद लकदक हुये औली के पहाड़
कम बर्फबारी के चलते औली में इस बार राष्ट्रीय स्तर के शीतकालीन खेल नहीं हो पाए थे। लेकिन इस बीच फरवरी अंत और मार्च में बीते दिनों यहां जबर्दस्त बर्फबारी हुई है। औल के खूबसूरत पहाड़ों पर तीन फीट तक बर्फ जम चुकी है। यानी औली स्कीइंग के लिये पूरी तरह तैयार है। जिसके बाद यहां राज्य स्तरीय ओपन आइस स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। औली में नौ और 10 मार्च को चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अल्पाइन स्कीइंग और स्की माउंटेनियरिंग खेल होंगे।
विंटर गेम्स एसोसिएशन ने औली में स्कीइंग प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली है। आपको बता दें कि औली भारत में स्कीइंग का सबसे अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है, लेकिन इस बार समय पर बर्फबारी नहीं हुये जिसके चलते यहां होने वाले शीतकालीन खेलों को रद्द करना पड़ा।
लेकिन अब बर्फबारी के बाद औली तैयार है और यहां स्कीयरों का तांता लगने जा रहा है। प्रतियोगिता राज्य स्तरीय है और ओपन गेम हैं, अगर आप भी स्कीइंग का हुनर जानते हैं तो पहुंच जाइये औली।